केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरीके से हमारे देश की सेना कार्रवाई कर रही है, उससे पड़ोसी मुल्क जल्द रास्ते पर आ जाएगा. पटना में वीर कुंवर सिंह की 160वीं जयंती के मौके पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सेना को पूरी छूट दी गई है.राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार आतंकवादियों को भारत के अंदर भेजकर देश को अस्थिर कर तोड़ना चाहता है, मगर सीमा पर मौजूद जवान पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ खटपट करता रहता है, मगर सेना की जवाबी कार्रवाई की वजह से पाकिस्तान जल्द रास्ते पर आ जाएगा.राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सेना को साफ निर्देश दे रखा है कि पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क है इसीलिए भारत की तरफ से पहली गोली उनके खिलाफ नहीं चलनी चाहिए मगर पाकिस्तान की तरफ से अगर पहली गोली चलती है तो फिर सेना को अपनी गोलियों का हिसाब नहीं रखना चाहिए और मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.वहीं, दूसरी तरफ देश में नक्सल समस्या पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की कार्रवाई की वजह से नक्सलियों के हौसले लगातार पस्त हो रहे हैं और बहुत जल्दी उन्हें देश की धरती से समाप्त कर दिया जाएगा. राजनाथ ने कहा कि नक्सलवादी देश के गरीबों का खून चूसते हैं और उनके हितैषी बनते हैं मगर अपने बच्चों को विदेशों में अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं.देश के अंदर कई जगहों पर पिछले दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के जवान सरहद पर अपनी जान दे रहे हैं, मगर देश के अंदर लोग जाति-धर्म के नाम पर आपस में लड़ रहे हैं, जोकि शर्मनाक है.नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या जैसे आर्थिक भगोड़ों का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ आर्थिक भगोड़े नाम से अध्यादेश जारी कर दिया है और अब जो भी लोग देश को चूना लगा कर विदेश भागेंगे, वैसे लोगों की देश में सारी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






