देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं और उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे हैं. पिछले 4 दिनों के दाम देखें तो डीजल के दाम में करीब 1 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है और पेट्रोल के दाम भी कमोबेश इतने ही बढ़ गए हैं. आज की तारीख में देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है जहां इसके दाम 81.41 रुपये हैं. आगे जानिए देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कितने हैं और लगातार 4 दिनों में इनकी कीमतों में कितना इजाफा हुआ है.आज दिल्ली में पेट्रोल 73.55 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 76.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 81.41 रुपये और चेन्नई में 76.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.आज दिल्ली में डीजल 64.40 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 67.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 68.58 रुपये और चेन्नई में 67.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.आपको बता दें कि रोजाना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्धारण करती हैं. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 70 डॉलर से ऊपर जा पहुंचे थे और आज ब्रेंट क्रूड 69.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी के ऊपर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






