राजस्थान के जयपुर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट को घरेलू एयरपोर्ट की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने की वजह से एपीआई की ओर से अवॉर्ड मिला है. बीते गुरुवार की शाम नई दिल्ली में हुए एक समारोह में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम. थंबीदुरैई ने यह अवॉर्ड एयरपोर्ट के डायरेक्टर जेएल बलहारा को सौंपा.बलहारा ने कहा कि देश भर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सर्वे हुआ था जिसमें रेटिंग के आधार पर जयपुर और श्रीनगर एक ही श्रेणी में पहले पायदान पर रहे. इसके उपलक्ष्य में सांगानेर एयरपोर्ट और श्रीनगर एयरपोर्ट को अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड घरेलू श्रेणी के एयरपोर्ट पर प्राप्त सुविधाओं के आधार पर दिया जाता है.अवॉर्ड देने के लिए गठित कमेटी एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं, एयरपोर्ट पर साफ-सफाई स्थिति, फ्लाइट मूवमेंट, एयरर्पोट पर काम करने वाले कार्मिकों का व्यवहार, ड्रेसिंग सेंस, वेटिंग टाइम सहित कई विषयों पर घरेलू एयरपोर्ट को परखती है. इसके बाद नाम शॉर्ट लिस्ट होता है.गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. इन्हीं खूबियों के चलते सांगानेर एयरपोर्ट को यह अवॉर्ड मिला है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






