संजय लीला भंसाली की पद्मावत और अक्षय कुमार की पैडमैन अब एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों की इस भिड़ंत का किसे नुकसान होगा और किसे फायदा ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अक्षय ने ये जता दिया है कि उन्हें इस भिड़ंत से कोई फर्क नहीं पड़ता है.अक्षय का यहां तक कहना है कि हॉलीडे वीकेंड होने का फायदा दोनों फिल्मों को मिलेगा. अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा, दोनों फिल्मों का रिलीज होना किसी प्रतियोगिता की तरह नहीं है. ये बड़ा दिन है, बड़ा हफ्ता है, दोनों ही फिल्में अच्छा कर सकती हैं. हर फिल्ममेकर को अपनी फिल्म अच्छे दिन रिलीज करने का अधिकार है. मैं पद्मावत की रिलीज के लिए खुश हूं.’पद्मावत’ देखने के लिए क्यों बेचैन हैं राजस्थान के लोग?
बता दें कि पद्मावती फिल्म को एक दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी कहानी को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. अब सुनने में आया है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.इस दिन पहले से ही आर बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन का रिलीज होना तय है. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. जानकारों के मुताबिक जहां से साल का सबसे पहला और बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है, वहीं अक्षय इसे लेकर काफी सहज हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






