शाहजहांपुर, ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविद सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार शाम को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी थी। शनिवार को कलक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सदर तहसीलदार के कार्यालय में जरूरी काम से गए थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद अरविद सिंह व पांच अन्य लोगों ने अभद्रता करना शुरू कर दी। जैसे ही तहसीलदार के कार्यालय से बाहर निकले तो सभी लोग पीछे से आ गए। रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वहां से निकलकर वह चौक कोतवाली पहुंचे। महेंद्र का आरोप है कि अरविद ने कांट में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने के कारण वह रंजिश मानने लगे। मुकदमा दर्ज कराने के बाद भाकिमयू सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






