शाहजहांपुर, विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट का धरना तीसरे दिन समाप्त हो गया। एसडीएम सदर सुरेंद्र सिंह ने धरनास्थल पर जाकर ज्ञापन लिया। उन्होंने मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। यूनियन कार्यकर्ताओं ने पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान न होने, दस हजार बकाया पर कनेक्शन काटे जाने, क्रय केंद्रों पर किसानों से अभद्रता होने के मुद्दों पर सोमवार को खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में धरना शुरु कर दिया था। संगठन के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह ने एसडीएम से कहा कि अगर इस बार भी मांगें पूरी न हुईं तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान माधुरी देवी, हरविदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Janatha Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






