शाहजहांपुर, बुधवार को पूरे जिले में करवाचौथ की धूम रही। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक पूजा की। छलनी से चंद्र देव और पति परमेश्वर के दर्शन कर सुहागिनों ने पूजा की और पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला। जिन महिलाओं के पति काम की व्यस्तता के कारण दूसरे शहरों से नहीं आ सके। उन्होंने वीडियो कॉल से चेहरा देखकर व्रत पूर्ण किया।
माथे पर निखरते सिदूर पर शोभायमान सोने का टीका, नाक में नथनी, कान में बाला। तन पर शादी का लहंगा, चुन्नी, हृद्रय में उमंग लिए जब महिलाओं में चलने से चांद और पति का चेहरा देखा तो भारतीय संस्कृति इतरा उठी। कई जोड़ों ने कोविड से बचाव को संदेश देने के लिए मास्क पहनकर पूजा अर्चना की। चौक क्षेत्र में महिलाओं सामूहिक करवाचौथ का पूजन किया। एक दूसरे को पूजन की थाली देकर शुभकामनाएं दी। कथा के साथ पूजन के बाद पति के हाथों मिठाई खाकर व पानी पीकर व्रत खोला। इससे पूर्व पूरे दिन बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ रही।
पुवायां बाजार में महिलाओं ने संयुक्त रूप से एकत्र होकर घरों में कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए मां गौरी पूजन व चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया। बच्चों ने आतिशबाजी छुड़ाकर खुशी मनाई।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






