प्रशासन ने तिलहर सर्किल में अवैध रूप से भंडारण की जा रही आतिशबाजी के खिलाफ छापेमारी की। तिलहर कस्बे में एक गोदाम से करीब डेढ़ लाख रुपये की आतिशबाजी को जब्त कर लिया। इसके अलावा मीरानपुर कटरा क्षेत्र में भी कई जगह छापेमारी की गई।
एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ परमानंद पांडेय व प्रभारी निरीक्षक दीपक ने कस्बे में एक व्यापारी के गोदाम में छापेमारी की। जहां आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। एसडीएम ने जब बिल मांगे तो वह भी दिखा नहीं पाया। इसके बाद आतिशबाजी जब्ज कर पिकअप से थाने भिजवा दी। एसडीएम व सीओ ने मीरानपुर कटरा के मुख्य बाजार में छापेमारी की, लेकिन कहीं आतिशबाजी का भंडारण नहीं मिला तो सड़क से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






