शाहजहांपुर, त्योहार पर हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सहूलियत देते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार स्पेशल ट्रेनों में से आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज शाहजहांपुर में भी होगा।
कोरोना संक्रमण की वजह से करीब सात माह से अधिकांश ट्रेनें बंद चल रही है। दीपावली व छठ पर्व पर दिल्ली, बिहार, लखनऊ आदि शहरों में नौकरी व बिजनेस कर रहे लोग भी अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में 10 से 22 नवंबर तक आनंद विहार से रक्सौल तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन से शाहजहांपुर, हरदोई, बरेली आदि शहरों में आने वाले भी आसानी से पहुंच सकेंगे। डाउन लाइन पर यह ट्रेन रात 11 बजकर 28 मिनट व आप लाइन पर दिल्ली जाने के लिए सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर यात्रियों को मिलेगी।
इस विशेष गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 20 व दो स्पेशल कोच रहेंगे। इसमें रिजर्वेशन के लिए यात्रियों ने आवेदन शुरू कर दिए हैं।
एके गौतम, स्टेशन अधीक्षक
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






