शाहजहांपुर, जलालाबाद मंडी समिति में क्रय केंद्रों पर तौल न होने से किसान परेशान हैं। उनका कहना है कि पहले पंजीकरण न होने के कारण वापस भेजा जाता रहा। अब नमी का बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है। जिस कारण सस्ते रेट में धान बेचना मजबूरी है। आरएफसी व मंडी समिति के क्रय केंद्र पर सबसे ज्यादा दिक्कत बताई। हालांकि मंडी समिति के केंद्र प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी की खरीद हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 2640 क्विटल धान खरीदा जा चुका है। जबकि आरएफसी के केंद्र प्रभारी सत्यवीर ने बताया कि उनके केंद्र पर 9443 क्विटल धान की खरीद हुई है।
मंडी में धान लेकर आए हुए चार दिन हो गए हैं। अब तक तौल नहीं हुई। केंद्र प्रभारी नमी बता रहे हैं।
विकास
तीन दिन से धान तौला नहीं जा रहा। सुबह एसडीएम से फोन पर शिकायत भी की थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
अमित कुमार
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






