शाहजहांपुर, तिलहर में टोकन देने के 17 दिन बाद भी धान न खरीदे जाने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्रय केंद्रों पर हंगामा किया। केंद्र प्रभारियों पर माफिया से मिलीभगत होने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं के साथ मंडी पहुंचे भाजपा नेता अभय राजपूत, झब्बू सिंह यादव ने जब धान तौल की जानकारी चाही तो प्रभारी ने मना कर दिया। जिस पर उनकी नोकझोंक हुई। राजपूत ने आरएफसी द्वितीय, पीसीयू व मंडी क्रय केंद्र पर किसानों की बजाय बिचौलियों से खरीद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेज रहे हैं, जिसमें अब तक खरीदे गए धान की जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेता का आरोप है कि मंडी में संचालित कुछ केंद्रों पर ऐसे किसानों के नाम भी धान तौला गया है, जिनके पास बहुत ही कम भूमि है।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






