शाहजहांपुर, अल्हागंज क्षेत्र में पिकअप चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने एक व्यक्ति पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने तहरीर न मिलने की बात कहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की है।
क्षेत्र के गांव कोयला ज्ञानपुर निवासी आशीष शुक्ला एक व्यक्ति की पिकअप चलाता था। करीब आठ बजे वह अल्हागंज बाइपास के पास अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। कुछ देर बार डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक सीएचसी पर हल्का होश आने पर उसने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी थी। जानकारी मिलने पर आशीष के पिता बबलू शुक्ला मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। आशीष भी वहीं रहता था। कुछ माह पहले वह गांव चला आया था। यहां किसी व्यक्ति की पिकअप चलाने लगा। उन्होंने बताया कि दो माह से बेटे से मुलाकात भी नहीं हुई। यहां आने पर पता चला कि आशीष का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। एक व्यक्ति उनके बेटे को गुरुवार शाम अपने साथ अल्हागंज लाया था। उसने ही जहर दे दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई। वह युवती व उस युवक के बारे में जानकारी करके तहरीर देंगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
अजब सिंह, एसओ
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






