शाहजहांपुर, सड़क हादसे में हो रही मौतों ने पुलिस को परेशान कर दिया है। दरअसल जिले में लगातार सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही हैैं लेकिन हादसे में मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। ऐसे में पुलिस इन शवों को अज्ञात मानकर अंत्येष्टि कर रही है।
कांट क्षेत्र के गड़ी पश्चिमी मुहल्ला निवासी ब्रजेश लल्ला के खेत में एक युवक का शव मिला था। मृतक का चेहरा कुचला गया था और शरीर पर भी गहरे जख्म थे। देखकर लग रहा था कि युवक की हत्या की गई है। हालांकि शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के लिए थोड़ा हाथ पैर मारे लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर अंत्येष्टि कर दी। इसी तरह एक नवंबर को जलालाबाद थाना क्षेत्र के मीरानपुर कटरा-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर गुनारा मोड़ के पास युवक को डंपर ने कुचल दिया था। इसमें भी युवक की मौत हो गई थी। युवक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने आस-पास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा था लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। जिसके बाद शव की अज्ञात में ही अंत्येष्टि करा दी गई। इसी तरह 10 अन्य अज्ञात शव जनवरी से अब तक मिल चुके हैं, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। न ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो सका। वहीं एसपी एस आनंद का कहना है कि अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






