शाहजहांपुर-पलिया राजमार्ग पर सड़क किनारे अलाव ताप रहे कंबाइन चालक समेत चार लोगों को सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों के स्वजनों ने मौके से 2.75 लाख रुपये भी गायब होने का आरोप लगाया है।
पुवायां थानाक्षेत्र के हरैया गांव निवासी दाताराम कंबाइन चलाते हैं। एक माह पहले वह धान की कटाई करने के लिए अपने भाई ओमप्रकाश, गांव के ही प्रदीप कुमार व क्षेत्र के मुड़िया गांव निवासी अजीत के साथ हरदोई गए थे। वहां से शुक्रवार देर रात कंबाइन लेकर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे ठंड लगने पर सिधौली थानाक्षेत्र के एक स्कूल के पास अलाव जलाकर तापने लगे। दाताराम व अजीत लघुशंका के लिए उठे तो इस बीच शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ओमप्रकाश व प्रदीप को टक्कर मार दी। चपेट में आकर दाताराम व अजीत भी मामूली रूप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक खाई में पलट गया। पुलिस ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां ओमप्रकाश व प्रदीप की मौत हो गई।
चालक को झपकी आने की आशंका
दाताराम व अजीत आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क पर गड्ढा भी था। हादसे के बाद चालक व हेल्पर खेतों में भाग गए थे।
अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही
है।
जगनारायण पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, सिधौली
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






