शाहजहांपुर, थानों में खोली गई महिला हेल्प डेस्क पर सरकार की योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। इसके लिए जिलाधिकारी व एसपी ने थानाध्यक्षों व महिला पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। आज दोनों अधिकारियों ने रामचंद्र मिशन थाने का निरीक्षण भी किया।
महिला अपराधों पर अंकुश लगाने व उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण कराने के लिए नवरात्र में जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क खोली गई थी। जहां अब तक घरेलू हिसा व भूमि विवाद से संबंधी प्रकरण ज्यादा पहुंच रहे हैं। जबकि महिलाओं से संबंधी अन्य समस्याएं अधिकारियों के पास भी लगातार पहुंच रही हैं। ऐसे में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद रामचंद्र मिशन थाने की हेल्प डेस्क पर पहुंचे। वहां अब तक आई शिकायतों व उनके निस्तारण की समीक्षा की। एसपी एस आनंद ने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अब हेल्प डेस्क पर जानकारी दी जाएगी, ताकि यहां आने वाली महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। एसपी ने अन्य थानाध्यक्षों को भी इसे गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए। इसके बाद खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बन रहे सांस्कृतिक मंच का भी निरीक्षण किया।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






