शाहजहांपुर एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर मताधिकार पाने वाले युवाओं के लिए रविवार को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जनपद के सभी 2424 बूथों पर बीएलओ ने उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने में मदद की। मृतक मतदाताओं के नाम विलोपित करने तथा नाम व उम्र के संशोधन भी कराया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद समेत 18 जिला स्तरीय अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण कर युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्हें वोट का अधिकार का बड़ी समझदारी के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 22 नवंबर व पांच दिसंबर को विशेष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के लिए विशेष पुनरीक्षण को बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे। 2424 मतदेय स्थलों के लिए बीएलओ के साथ ही 251 पर्यवेक्षण अधिकारी भी लगाए गए। डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व गिरिजेश चौधरी समेत सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसडीएम सदर सुरेंद्र कुमार सिंह, कलान एसडीएम रमेश बाबू, जलालाबाद एसडीएम सौरभ भट्ट, पुवायां एसडीएम दशरथ कुमार, तिलहर एसडीएम वेद सिंह चौहान ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






