सूदखोरों की सूचना भेजिए शाहजहांपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर 7839872922
–गरीब अब नहीं होंगे गुमराह,
एसपी सिटी संजय कुमार।
शाहजहांपुर। ऑपरेशन मुक्ति में सूदखोरों कि नहीं होगी खैर सूदखोरों से गरीब असहाय किसानों को बचाएगी शाहजहांपुर पुलिस ,जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर मदद के नाम पर कई बार सूदखोर उत्पीड़न शुरू कर देते हैं। कर्ज पर लिए गए रुपये को चुकता करना तो दूर ब्याज पर ब्याज देते हुए जमा पूंजी भी बिक जाती है। कई बार तो उत्पीड़न इतना बढ़ जाता है कि जरूरतमंद खुदकुशी करने को भी मजबूर हो जाते हैं।
रेगुलेशन ऑफ मनी लेंडिंग एक्ट के प्रावधानों को कठोरता से लागू करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन मुक्ति मिशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गरीब असहाय किसान व सूदखोरों को नियंत्रण में रखने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर ( 7839872922 )जारी किया है जिसमें आप ऑडियो वीडियो फोटो भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
गरीब असहाय किसानों को मनमाने ब्याज पर पैसा उधार देकर उसकी संपत्ति के दस्तावेज व मूल्यवान वस्तुओं को अपने पास रख कर मनमाना ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों द्वारा ब्याज या मूलधन ना चुकाने पर फायदा उठाकर उन को प्रताड़ित करने के कृत्य पर नियंत्रण करने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की। इसमें गरीब अपनी शिकायत सीधे पुलिस विभाग को ऑडियो वीडियो फोटो भेजकर अपनी शिकायत का निस्तारण कर सकते है,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






