भोंगनीपुर कानपुर देहात जनपद कानपुर देहात के भोंगनीपुर क्षेत्र के ग्राम बिरमा गाव में आवारा पशुओं से परेशान लोग अपनी फसल की देखभाली कर रहे हैं और आवारा पशुओं परेशान होने वाले लोगों का कहना है कि हमको रात दिन फसल की रखवाली करनी पड़ती है और न करो तो आवारा पशु सब चर जाते हैं और किसान का नुकसान हो जाता है जहाँ केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को दोगुना मूल देने का वादा कर रही है वही राज्य सरकार द्वारा आवारा पशुओं के लिए कोई विशेष व्यवस्था न होने से यह आवारा पशु किसानो का भारी नुकसान कर रहे हैं इससे किसानो की जिंदगी बद से बहतर होती जा रही है खेती पर किसानों का मक्का हुआ धान की फसल तैयार खड़ी है ऐसे में आवारा पशुओं का झुंड़ खेतो में जाकर फसलों को नष्ट कर देते हैं किसान दिन भर खेतो में मेहनत कर रात को चैन की नीद नही सो पाते हैं रात होते ही किसान खाना खाने के बाद हाथों में टार्च और डण्डा लेकर खेतो को चले जाते हैं आधी रात उनकी जानवरो को खेतों में लगाने में गुजर जाती है इस प्रकार से किसान इन अवारा पशुओं से बहुत परेशान दिखाई पड़ रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






