76वें दिन महिला कॉन्स्टेबल सुप्रिया वर्मा ने सकुशल लड़की को किया बरामद!
काँट ! थाना क्षेत्र में एक गांव कुरशैली की एक महिला द्वारा 9 अक्टूबर को एक लिखित तहरीर मे बताया कि 15 वर्षीय लड़की जो कि सौंच के लिए गई थी! जो वापस नहीं आई,
पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत का थाना पुलिस को लड़की की बरामदगी के लिए तत्काल निर्देश दिए गए थे, उप निरीक्षक बृजपाल सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल राहुल बैसला महिला कॉन्स्टेबल सुप्रिया वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए, मुखबिर की सूचना पर जमौर तिराहे से बरामद किया! जिस के संबंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई!
लड़की की बरामदगी में उप निरीक्षक बृजपाल सिंह कांस्टेबल राहुल बैसला महिला कॉन्स्टेबल सुप्रिया वर्मा आदि पुलिस टीम का सहयोग रहा!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






