थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने नकली खाद से भरी पिकअप की बरामद।
—दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कलान। पुलिस ने कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली खाद के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह व कृषि विभाग अधिकारी सतीश चंद्र पाठक ने संयुक्त टीम के साथ कई स्थानों से नकली डीएपी यूरिया खाद बरामद की, बाराकला चौकी से 200 मीटर दूर शराब ठेका के सामने खड़ी पिकअप से नकली खाद की 400 बोरियां बरामद की गई, बताया जा रहा है कि यह अभियुक्त नकली खाद बेच कर किसानों को गुमराह किया करते थे, कृषि विभाग अधिकारी डॉ सतीश चंद्र पाठक ने पुलिस टीम थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के साथ स्थानों पर छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया अभियुक्तों की पहचान पंकज वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी निगोही आयुष गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी बृंदावन कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चार सौ बोरी नकली खाद इफको डीएपी की 104 बोरी, 261 बोरी जिप्सम दानेदार कैलशियम सल्फेट, 36 बोरी इंडियन पोटाश आईपीएल, दो एंड्राइड मोबाइल व नकली खाद से भरी पिकअप को मौके पर सीज किया गया। दोनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने में कृषि अधिकारी थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ हेड कांस्टेबल हाकिम शर्मा कांस्टेबल संजय पोसवाल कॉन्स्टेबल दिलशाद अनुज कुमार कांस्टेबल चालक जगतवीर सिंह आदि पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






