शाहजहांपुर
खुटार क्षेत्र के बेला प्रधान प्रवीण कुमार मिश्रा संटू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों द्वारा सामुदायिक शौचालय की नींव की खुदाई का कार्य चल रहा है। उसी समय पांच लोग मौके पर पहुंचे। उक्त लोगों ने श्रमिकों को गाली गलौज शुरू कर असलहों के दम पर काम बंद करा दिया। श्रमिकों के सूचना देने पर इस मामले 112 डायल पुलिस और थाने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त लोग अपने घर चले गए। पुलिस के बुलाने पर दो लोग आये।पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आये।ग्राम प्रधान प्रवीण मिश्रा ने उक्त लोगों से जान माल का खतरा बताया है। जबकि ग्राम पंचायत में हल्का लेखपाल द्वारा सामुदायिक शौचालय और पंचायत घर निर्माण,गांव के उत्तर आबादी के सटे हुए गाटा संख्या 329 चिन्हित की। जिस पर उक्त लोगों ने दशकों से अवैध कब्जा कर रखा है। उक्त भू माफिया है और इससे पूर्व भी गांव में खलियान पर अवैध कब्जा करने और सरकारी फसल को चोरी से काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। प्रधान प्रवीण मिश्रा ने उक्त लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






