पुवायां/शाहजहांपुर
तहसील के सिंधौली ब्लाक के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की अलख जगाई जाने के लिए जिला समन्वयक अमृता दीक्षित के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें महिलाओं,बच्चियों को मिशन शक्ति के उद्देश्य व अधिकार बताए गए।और बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचार पर रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया।साथ ही उन्होंने सरकार के टोल फ्री नंबर 1090,181,1076,112 आदि के बारे मे बतलाया गया।जिला समन्वयक ने कहा कि अब सहने का समय नही अपनी बात कहने का है।इसको लेकर बस जरूरत है जागरूक होने की।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






