कलान-शाहजहांपुर
कलान पुलिस ने तमंचा समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर डा०एस आनंद द्वारा अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना कलान पुलिस द्वारा कल बुधवार को अभियुक्त शमशेरू पुत्र गुलशेर उर्फ नौशाद निवासी गैर सामुखा ठंडी सड़क नव भारत भवन के पीछे थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जिला फर्रुखाबाद को जल्लापुर चौराहे के पास से एक तमंचा देसी 315 बोर , दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कलान पर मु0अ0सं0 544/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष कलान दिलीप कुमार सिंह भदौरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया की आगे भी अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महिपाल सिंह, कांस्टेबल ब्रजवीर, कांस्टेबल बिट्टू आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






