आपको बता दें कि अभी 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता के परिजनों की चीख -पुकार शांत भी नहीं हुई होगी कि जिले में एक और मासूम का शव मिला है।
जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के रानीपुर टोला पांडेपुर के पास रोहिनी नदी में एक 6 साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि यह बच्चा गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाने के धर्मपुर के राजाबारी गांव का रहने वाला था।
जो पनियारा थाने के लक्ष्मीपुर गांव में अपने परिजनों के साथ ब्रह्मभोज में आया हुआ था। जहां से 2 दिन पहले अपने गायब हो गया था।
परिजनों ने बच्चे के गायब होने की तहरीर पनियरा थाने में दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज बच्चे की खोज करने लगे। बच्चे के गायब होने के बाद उसकी लाश मिलने से जिले में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। इस पर सीओ सदर ने बताया कि घर के पास नाला है। आखरी बार उसी नाले के पास खेलता हुआ देखा गया था। नाले में ढूंढने के बाद शव बरामद किया गया है, और शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। और परिजनों का भी किसी पर आरोप या प्रत्यारोप नहीं है। और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






