सिसवा कस्बे के स्टेशन रोड पर शुक्रवार की रात दो दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर कई हजार का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के पीछे रास्ते सीमेंट सीट तोड़ के घटना को अंजाम दिया। इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई।चोरी सिसवा स्टेशन पर स्थित किराने और कबाड़ की दुकान में हुई है दुकान में लगभग 15 हजार नगद और 55,000 के सामान चुराकर चोर रफूचक्कर हो गए। किराना दुकान के मालिक लाल गोपाल जायसवाल का कहना है कि रोज की तरह ही वह कल रात दुकान बंद कर घर चले गए और सुबह जब खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई दुकान के अंदर देखा कि और सामान बिखरे पड़े थे जबकि दुकान के पीछे से ऊपर का सीट टूटा हुआ था। जबकि उसी रोड पर राजेंद्र प्रसाद मद्धेशिया के कबाड़ की दुकान से पंद्रह सौ का सिक्का उठा ले गए हैं किराने दुकान के सटे कमला स्वीट हाउस के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फोटो चोरी के सामान को ले जाते दिखे जिसे पुलिस छानबीन में जुटी हुई है दुकान मालिकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






