जानकारी पर ब्रज क्षेत्र सदस्य सिद्धार्थ कश्यप ने पालिका टीम को बुलाकर नंदी को बमुश्किल बाहर निकलवाया
पुवायां/शाहजहांपुर
सड़क किनारे बने टैंक में दो-तीन दिन से भूख प्यास से तड़प रहे नंदी की जानकारी मिलने पर ब्रज क्षेत्र सदस्य ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पालिका टीम को बुलाकर नंदी को बाहर निकलवाया साथ ही उसे चारा भी खिलाया।
मोहम्मदी रोड पर सड़क के किनारे बने एक टैंक में पिछले 2 दिन से एक नंदी पड़ा भूख प्यास से तड़प रहा था। आसपास के लोगों ने तमाम कोशिश की लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल सके। जिसके बाद शनिवार की शाम ब्रज क्षेत्र सदस्य सिद्धार्थ कश्यप शुभम को नंदी के टैंक में पड़े होने की जानकारी मिली। जानकारी पर तत्काल सिद्धार्थ ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया और नगर पालिका कर्मचारियों को सूचना देकर जेसीबी को मौके पर बुलाया तमाम प्रयासों के बाद नंदी को टैंक से बाहर निकाला गया साथ ही सिद्धार्थ की टीम ने भूख प्यास से तड़प रहे नंदी को हरा चारा खिलाने के साथ ही पानी पिलाकर उसे मुक्ति दिलाई। इस दौरान उनके साथ आकाश सिंह व आदित्य तथा उनके मित्र रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






