पुल का निर्माण 2021 तक पूर्ण हो जाएगा : रोशन लाल वर्मा
निगोही(शाहजहाँपुर)। बरैंचा क्षेत्र के लोग बरसों से एक पुल की आस लगाए बैठे थे जो आज उनकी पूरी होती दिखी। आज जनप्रिय तिलहर भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा ने कैमुआ नाला पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। जिससे हजारों ग्राम वासियों को आवागमन में जो परेशानी उठानी पड़ती थी उससे निजात मिल जाएगी। विधानसभा क्षेत्र तिलहर के गांव बरैंचा में बनने बाले पुल का विधायक रोशन लाल वर्मा ने हवन पूजन कर नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से हजारों ग्रामीणों को आवागमन में जो परेशानी उठानी पड़ती थी अब नहीं उठानी पड़ेगी। बरैंचा से निगोही के लिए पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई सरकारों में इस पुल के निर्माण की बात उठाई गई। लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो पाया। आज तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा ने इसका शिलान्यास कर कहा कि 2021 तक इस पुल का निर्माण हो जाएगा।
इस दौरान गया प्रसाद चौरसिया जेई,केपी मिश्रा एई,विवेक मौर्य जेई,संजय कटियार ठेकेदार,राजपाल पाल,मुन्ना लाल,रामदीन वर्मा प्रधान,रामप्रकाश गुप्ता,राजाराम रतूली,हेमराज वर्मा,रामऔतार वर्मा,शास्त्री बृजनंदन तिवारी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






