शाहजहाँपुर। नवनिर्मित जेपी मंदिर में भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। 28,29,30 तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में आज ग्राम पंचायत की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर घाट से जल भर कर पुनः मंदिर प्रांगण में आहूत किए गए यज्ञ समारोह में यज्ञाचार्य द्वारा कलश स्थापना करवाई गई। आज भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया इसके साथ ही कल जरूरतमंद लोगों को 1000 कंबल व जैकेट वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा इसके साथ ही 30 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति पर प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल गुप्ता द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में ग्राम पंचायत स्थित नवनिर्मित जेपी मंदिर में भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का भव्य आयोजन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कलश यात्रा का शुभारंभ जेपी मंदिर भटपुरा से होकर ददिउरा घाट पहुंचा जहां से कलशों में महिलाओं ने जल भरकर मंदिर प्रांगण के लिए प्रस्थान किया जेपी मंदिर पहुंचकर यज्ञ आचार्य की उपस्थिति में कलश स्थापना की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलश स्थापना के साथ भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही ग्राम पंचायत के 1000 जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी अनिल गुप्ता द्वारा कंबल एवं जैकेटों का वितरण भी किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहित समस्त क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






