शाहजहांपुर। बाल कल्याण समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण माह के तहत लीगल फ्री फ़ॉर एडॉप्शन प्रकरडो की समीक्षा की गई।
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह परिहार ने कहा कि केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण,भारत सरकार द्वारा माह नवम्बर को अंतराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें दत्तक ग्रहण को प्रगति देने के लिए जागरूकता अभियान के तहत दत्तक हेतु लंवित प्रकरणों का वरीयता से निस्तारण करना है। जिसके तहत सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित कर लीगल फ्री फ़ॉर एडॉप्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। दत्तक ग्रहण के लिए स्वतंत्र घोषित किए जाने वाले तीन प्रकरण लंबित है, जिनमें दो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है व एक प्रकरण निर्धारित समयावधि 60 दिन पूर्ण न होने के कारण प्रक्रियाधीन है।न्यायपीठ बाल कल्याण समिति,शाहजहांपुर 2017 से अब तक कुल 11 नवजात बच्चों को दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त घोषित कर चुकी है। इस अवसर पर सदस्य सुयश सिन्हा ने कहा कि बाल कल्याण समिति दत्तक ग्रहण हेतु आम जनमानस को निरन्तर जागरूक करती रहती है। बैठक में डॉ एस पी कौशल,डॉ उर्मिला,जीशान अहमद आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






