पुवायां शाहजहांपुर ससुराल से घर आ रहे युवक की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से हो गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विक्रमपुर गांव रामकृपाल पुत्र रामभरोसे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर को पुत्र सतीश बाइक से अपनी ससुराल फत्तेपुर गया था। शाम को बापस लौटते समय जुझारपुर के मंदिर के पास खुटार की तरफ से तेजी से आ रहे किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सतीश को पुवायां सीएचसी लाये चोटें गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






