शाहजहांपुर थाने से अपराधियों को छोड़ने के लिए रुपये भी फिक्स हैं। चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपित को छोड़ने के लिए तीन हजार रुपये देने पड़ेंगे। ऐसा एक वायरल हो रहे ऑडियो में कहा जा रहा है। दावा है कि ऑडियो अल्हागंज थाने में तैनात एक सिपाही का है। जो इंस्पेक्टर के नाम पर रुपये की मांग कर रहा है।
वायरल हुए ऑडियो में बताया जाता है कि अल्हागंज थाने की पुलिस ने दो-तीन दिन पहले क्षेत्र से चोरी हुए आलू कस्बे के एक युवक ने किसी से खरीदे थे। पुलिस युवक को आलू को चोरी करने के आरोप में पकड़ ले गई। आरोपित के स्वजनों ने युवक को छुड़ाने के लिए एक सिपाही से संपर्क साधा। सिपाही ने फोन पर कहा कि छोड़ने के लिए कुछ खर्चा करना पड़ेगा। कितने रुपये का खर्च आएगा तो सिपाही ने तीन हजार रुपये फिक्स होने की बात कही। जब रुपये कम करने के लिए कहा गया तो बताया कि दारोगा जी तो मान गए है, लेकिन इंस्पेक्टर साहब कम रुपये में नहीं मानेंगे।
करीब दस पुलिसकर्मियों पर एसपी कर चुके कार्रवाई
एसपी एस आनंद पांच से छह माह में आठ से दस पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने के ऑडियो व वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई कर चुके हैं। जिसमे एक सिपाही शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित हो चुका है।
वर्जन
अभी एक आरोपित को लेकर न्यायालय आए है। मामले की जांच कराएंगे तो सच्चाई सामने आ सके।
अजब सिंह, प्रभारी निरीक्षक अल्हागंज वायरल हुए ऑडियो की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्षों से लेकर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
एस आनंद, एसपी
लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
पुवायां क्षेत्र के एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लेखपाल पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रुपये लेने का आरोप है। वीडियो में रुपये ले रहा शख्स लेखपाल बताया जा रहा है। संबंधित व्यक्ति उसको जबरन रुपये दे रहा है। वीडियो में वह तहसीलदार का भी नाम ले रहा है। एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया अभी उनके संज्ञान में मामला नही है। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने भी वीडियो की जानकारी से इन्कार किया। कहा एसडीएम से मामले की रिपोर्ट तलब करेंगे।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






