शाहजहांपुर, जनपद के दो हजार से अधिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं। प्रधानाचार्यों ने पंजीकृत विद्यार्थियों का परीक्षा के लिए ब्योरा ही नहीं उपलब्ध कराया है। स्क्रीनिंग में पकड़े जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 16 स्कूलों के प्रधानाचार्यो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने पकड़ी खामी
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से 30 अक्टूबर तक संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का ब्योरा मांगा गया था। हालांकि 16 विद्यालयों के करीब दो हजार विद्यार्थियों का ब्योरा नही उपलब्ध कराया गया। जब स्क्रीनिंग हुई तो यह मामला पकड़ में आया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
वर्जन
विद्यार्थियों का नामावली ब्योरा न मिलने पर संबंधित प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। छात्र यदि परीक्षा से वंचित रहते हें तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। इसके लिए विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
शौकीन सिह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






