सपा एमएलसी अमित यादव 'रिंकू' के लखनऊ के हजरतगंज स्थित आवास पर बर्थडे पार्टी में गोली चलने से राकेश रावत नाम के युवक की मौत हो गई। इस मामले में आरोपित पंकज यादव शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी के गांव कहेलिया का रहने वाला है। वह मिर्जापुर कस्बे के धर्मजीत सिंह डिग्री लॉ कालेज में तीसरे सेमेस्टर का छात्र है। पुलिस ने उसके अलावा घटना के समय मौजूद अन्य सभी लोगों को हिरासत में लिया है।
एमएलसी अमित यादव किसी काम से लखनऊ गए थे। उनके साथ ही पंकज यादव भी गया था। लेकिन देर शाम एमएलसी वापस शाहजहांपुर आ गए थे जबकि पंकज लखनऊ स्थित उनके ला प्लास स्थित आवास ही रुक गया था। बताया जाता है कि उसके बाद पार्टी को लेकर सभी में सहमति बनी थी। सुबह तड़के अमित यादव व उनके बड़े भाई पूर्व विधायक राजेश यादव को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद शाहजहांपुर के कटिया टोला स्थित उनके आवास पर समर्थकों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं पंकज के स्वजन घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए
करीब चार दशक से है जुड़ाव
पंकज के पिजा राजपाल यादव का करीब चार दशक से एमएलसी अमित यादव के परिवार से जुड़ाव है। अमित यादव के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल सिंह यादव के करीबी होने के नाते राजपाल का परिवार के सदस्य की तरह आना-जाना रहता है।
नहीं मनाएंगे जन्मदिन की पार्टी
पूर्व विधायक राजेश यादव का आज जन्मदिन है। जिस वजह से उनके समर्थकों ने पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन घटना के बाद राजेश यादव ने पार्टी न मनाने का निर्णय लिया है। हालांकि उनके बहुत से समर्थक उन्हेंं जन्मदिन की बधाई देने के लिए कटिया टोला स्थित आवास पर पहुंचे थे।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






