शाहजहांपुर तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा पर उनकी पुत्रवधू सरिता ने धमकाने का आरोप लगाया है। निगोही एसओ को उनके खिलाफ तहरीर व ऑडियो क्लिप देते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि एसओ का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
निगोही कस्बा निवासी सरिता ने बताया कि उनके पति विनोद वर्मा का निधन तीन दिसंबर 2018 को हो गया था। उनकी एक बेटी है। पति की संपत्ति को लेकर ससुर विधायक रोशनलाल वर्मा उनका नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं करा रहे हैं। संपत्ति बंटवारे को लेकर उनके व विधायक के बीच छह मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं। सरिता का आरोप है कि पांच सितंबर को उनके भाई ने विधायक से अनुरोध किया कि प्रताड़ित न करें। इस पर विधायक ने फोन कर भाई व पिता को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। सरिता ने इस संबंध में तहरीर के साथ एक ऑडियो क्लिप भी एसओ मनोहर सिंह को दी है। एसओ ने बताया कि सरिता थाने आई थीं। धमकी दिए जाने की शिकायत की है, मगर तहरीर या आडियो क्लिप नहीं दी है। वह तहरीर दें, तभी कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी। इससे पहले भी मेरे ऊपर आरोप लगाए जा चुके हैं जोकि हर बार जांच में गलत साबित हुए हैं। यह सब मेरी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है। मैं इस समय जिले से बाहर हूं। क्या तहरीर दी गई जानकारी नहीं है।
रोशन लाल वर्मा, विधायक तिलहर
विधायक की पुत्रवधू थाने आईं थीं। धमकी मिलने का आरोप लगा रही थीं, लेकिन कोई तहरीर या ऑडियो क्लिप नहीं दी है। इसलिए कोई कार्रवाई फिलहाल नहीं हुई है।
मनोहर सिंह, एसओ
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






