शाहजहांपुर सेना भर्ती फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों की पुलिस कस्टडी लेगी। विवेचना कर रहे सीओ पुवायां नवनीत नायक ने शनिवार को बरेली स्थित विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार द्वितीय कोर्ट में अर्जी के साथ ही अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कीं। वहीं फरार चल रहे सिपाही व दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गईं टीमें बैरंग आ गईं। दस नवंबर को बंडा से मेरठ जिले के कंकखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी कालोनी निवासी सेना के रिटायर्ड हवलदार सुरेश सोम उर्फ सोनू, गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव निवासी हुकुम सिंह उसके बेटे परमवीर सिंह, हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के बझेड़ा खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार व बंडा थाने में तैनात सिपाही मानवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। पांचों लोग बरेली सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं फरार चल रहे आरोपित सिपाही मूलचंद्र व दूसरे आरोपित अरविद की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद व हापुड़ गईं टीमें वापस आ गई हैं करीब दस दिन बाद भी दोनों को पकड़ना तो दूर उनकी लोकेशन तक ट्रेस नहीं हो सकी।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की सोमवार को पुलिस कस्टडी मिलने की संभावना है। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र के अलावा कुछ जरूरी कागजी प्रक्रियाएं पूरी करनी थीं जो हो गई हैं।
एस आनंद, एसपी
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






