जिले में हाल ही में बच्चों के साथ दुष्कर्म व कुकर्म की घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में एसपी एस आनंद ने युवाओं को जागरूक करने की पहल शुरू की है। ताकि उन्हें बताया जा सके कि उनकी छोटी सी गलती किस तरह दो परिवारों के लिए मुसीबत बन जाती है। साथ ही उन्हें कानून का भी पाठ पढ़ाया जा सके। इस अनोखी पहल के लिए एसपी ने रविवार का दिन तय किया है। थानाध्यक्ष हर टीम के साथ कम से कम तीन से चार गांवों में जाएंगे। वहां गांव के अधिक से अधिक युवाओं को बुलाया जाएगा। उन्हें जागरूक करने के बाद उनके अभिभावकों से भी बात की जाएगी ताकि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे।
थानावार तैयार कराई जा रही सूची
एसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों से ऐसे गांवों की सूची मांगी है, जहां महिला से संबंधी घटनाएं ज्यादा होती है। इसके अलावा आदर्श गांवों का हवाला भी पुलिस के इस रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। ताकि पंचायत में पुलिस की टीमें युवाओं को उन गांवों के बारे में भी बता सके।
वर्जन
आज से इस पहल को शुरू किया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग एएसपी सिटी व ग्रामीण के अलावा स्वयं भी करुंगा। ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






