मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर निजी कंपनियों में सुरक्षा गार्ड के पदों पर काम करने वाले दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन बाइक व एक स्कूटी भी बरामद कर ली है। जो दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर आदि से चोरी की गई है। वहीं, मुख्य सरगना फरार है। आरोपितों की गिरफ्तारी से कई चोरी की घटनाएं खुलने की संभावना है। पुलिस भी इसी दिशा में काम कर रही है। मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है।
पुलिस रात परशुरामपुर से पलिया मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो लोग अलग-अलग बाइकों से खेतों की ओर भागने लगे। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास बाइक के कागज नहीं थे। उनके बताए पते से एक बाइक व स्कूटी बरामद की गई। आरोपित पोसिल गांव निवासी नन्हें उर्फ चरन सिंह, अनमोल उर्फ प्रशांत हैं। वहीं, गैग का मुख्य सरगना इसी गांव का पंकज उर्फ शिशुपाल, नन्हें का भाई रंजीत व बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी मनोज फरार है। पुलिस ने रंजीत के स्वजनों से पूछताछ की है।
पुलिस बनकर रौब गांठ चुके आरोपित
पकड़े गए आरोपित पूर्व में बिना कागजात के बाइक के साथ पकड़ गए थे, लेकिन सिपाहियों को स्टाफ बताकर बच निकले। क्षेत्र में कई बार खुद को पुलिसकर्मी बताकर रौब गांठ चुके हैं।
वर्जन
बाइक चोरी गैंग में शामिल अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिससे अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
अपर्णा गौतम, एएसपी ग्रामीण
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






