शाहजहांपुर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव ने अपने निज निवास सिंधौली पर आज सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केट काटकर बड़े हर्शोल्लास के साथ मनाया एवं नेता जी को ढ़ेर सारी वधाई और शुभकामनाएं अर्पित कीं एवं इस शुभ अवसर पर असहाय परिवारों व विधवाओं को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर प्रसपा प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नरवीर फौजी,छोटू जाटव, राकेश यादव शब्बन भाई,ताहिर खान, सवील हसन, वीरपाल,लालू यादव वीरपाल यादव,आशुतोष, भूरे खां, लताफत,छोटेलाल,परिमाल एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






