टोल प्लाजा फ्री करने को लेकर टोल प्लाजा का घेराव करने पहुंचे नानपारा क्षेत्र के किसान
बहराइच नानपारा टोल प्लाजा पर वसूले जा रहे टूल को लेकर नानपारा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने लोन माफ करने को लेकर किया घेराव घेराव की खबर मिलते ही नानपारा और मटेरा पुलिस भी मुस्तैद टोल पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी आपको बताते चलें इन दिनों किसान गन्ना लाकर चीनी मिल को ले जाते हैं जिससे टोल प्लाजा द्वारा अधिक वसूली की जा रही है। जिसका किसानों द्वारा जोर सोर से विरोध किया जा रहा है।वहीं पुलिस कड़ी मुस्तैदी के साथ मौके पर मौजूद है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






