खुटार(शाहजहांपुर)नगर के मोहल्ला बजरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर विक्रमपुर पर प्रधानाअध्यापिका संतोषी गुप्ता व सभासद छत्रपाल कश्यप ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्वेटर वितरित किए।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।सभासद छत्रपाल कश्यप ने कहा बच्चे ही देश का भविष्य है शिक्षकगण बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा चेयरमैन अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उन्होंने मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कूड़ा कूड़ेदान में नहीं डालें आसपास गंदगी ना फैलाएं।और विद्यालय को भी साफ सुथरा रखें।इस अवसर पर शिक्षक परमजीत सिंह एवं मुकेश कुमार कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, रामविलास कश्यप, संजय शर्मा, नीरज देवी, संगीता देवी, पिंकी देवी, रीना देवी,आदि तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






