खुटार(शाहजहांपुर)पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की। जा रही है।पुलिस के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यबाही से अवैध कच्ची शराब करोबारियों के हौसले पस्त हैं।मंगलवार को खुटार पुलिस टीम ने थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की।छापेमारी के दौरान क्षेत्र के गांव टोडरपुर में कटना नदी के पास दो लोगों को साठ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।उनके पास से शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने मौके पर पन्द्रह सौ लीटर लहन नष्ट की।पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम कुलविंदर सिंह निवासी टोडरपुर एवं दीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुंभिया थाना खुटार बताया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






