नवागत एसएसपी निपुण अग्रवाल ने आज जनपद के सभी थानाध्यक्षों की बैठक बुलाई और उनके कार्यो, दायित्व की जानकारी ली। जिस दिन से जयशंकर सिंह ने चार्ज संभाला है तब से लेकर आज तक कच्ची शराब बनाने और बेचने वालोें पर बहुत बड़ी कार्यवाही हुई है इसी के क्रम में अपराधियो, शराब माफियाओं, अराजक तत्व को खुटार पुलिस में तेजतर्रार थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही हुई व खुलासों के तहत थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह को सम्मानित किया और बधाई दी। कि इसी तरह निरंतर अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा की दृष्टि से कार्य करते रहें खुटार क्षेत्र में थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में मित्र पुलिस बेहतर एवं सकुशल माहौल बनाए हुए हैं । अपराधियों व माफियाओं में जयशंकर सिंह का काफी खौफ बना हुआ है । थाना क्षेत्र में लगभग शांति का माहौल बना हुआ है जिसके चलते क्षेत्र में अपराध नाममात्र का रह गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






