बहराइच नानपारा कस्बे मेंआड़े बेड़े बेतरतीब तरीके से नानपारा में दौड़ रहे ई-रिक्शा मुख्य मार्ग पर पूरे दिन लोगो को परेशान करते है। बिना लाइसेन्स जहां तमाम ड्राइवर ई-रिक्शा चला रहे है। वहीं नाबालिग बच्चे भी बिना मास्क के ई-रिक्शा चलाते देखे जा सकते है। नगर में ना तो इनके खड़े होने और ना ही इसका किराया जिम्मेदारो ने निर्धारित किया है। नानपारा में चल रहे रहे असंख्य रिक्शों का ना तो पालिका के पास कोई रिकार्ड है ना ही इसके संचालन की योजना है। बेलगाम ई-रिक्शा नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह खड़े होकर मार्गों को अवरूद्ध करते है। अधिक किराया वूसली पर प्रतिदिन दर्जनों यात्रियों से बहस होती रहती है। अगर ध्यान दे तो नगर में आवश्यकता से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे है। ई-रिक्शा के कारण कोतवाली नापारा से लेकर राजा बाजार तक पूरे दिन मार्ग अवरूद्ध रहता है। कतर्निया तिराहे, इमामगंज चैराहे, बिजली कार्यालय के सामने, इमामगंज रोड पर तमाम ई-रिक्शा खड़े दिखाई पड़ते है। लगातार नगर में बढ़ रहे ई-रिक्शा नगर के लिए एक समस्या पैदा कर रहे है। पालिका प्रशासन अगर संज्ञान लेकर नगर में चलने वाले ई-रिक्शा का लाइसेन्स, किराया आदि निर्धारित कर दे और लाइसेन्स धारक हो जो मानक में हो वही ई-रिक्शा चलाये तो समस्या पर कुछ काबू पाया जा सकता है।
इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि नियंत्रण हेतु योजना बनाकर कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






