जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज बनगढिया पेट्रोल पंप के समीप पावा नाले में आज सुबह एक युवक की सड़ी गली लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया ।मृतक की पहचान हसमुद्दीन पुत्र स्वर्गीय हुसैन अली ग्राम सभा नयनसर टोला भरतपुर लगभग उम्र 51 वर्ष के रूप में हुई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज आगे की कार्रवाई में जुटी ।
बताते चलें कि मृतक हसमुद्दीन के परिजनों द्वारा दिनांक 28/ 11/ 2020 को बृजमनगंज थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तहरीर मे परिजनों ने बताया कि 25/11/2020 तारीख से ही मृतक घर से निकले थे । आज मंगलवार को बनगढ़िया पुल के समीप पावा नाले से दुर्गंध आने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचकर लाश को नाले से बाहर निकलवाए। लाश काफी सड़ चुकी थी।शिनाख्त के लिए मृतक के परिजन पहुंचे । उन्होंने शव की पहचान हसमुद्दीन के रूप में की ।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की छ: पुत्रियां थीं जिनमें तीन की शादी हो चुकी है तथा मृतक की पत्नी की मृत्यु दस वर्ष पूर्व हो चुकी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है इस संबंध में सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।इसके पूर्व में बनगढिया क्षेत्र में कई शव बरामद हो चुके हैं जिसका खुलासा बृजमनगंज पुलिस द्वारा किया जा चुका है।अपराधियों द्वारा हत्या का अपराध छुपाने के लिए जंगल झाडी से भरा बनगढिया क्षेत्र का इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






