नाम मात्र को भी नहीं हुआ विकाश
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के बंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनगवां विकास से वंचित बनगवां के निवासी आज भी 70 साल पुरानी जिंदगी जी रहे हैं। आज भी उन्होंने अपने दरवाजे पर कच्चे गड्ढे बना रखे हैं उन लोगों के पानी का निकास ना होने के कारण घर के अंदर लगे हुए नल से जो पानी नालियों में जाना चाहिए नालियों के द्वारा किसी तालाब में जाए लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ बनगवां के ग्राम वासियों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र को अवगत कराया हमारे यहां नाली का निर्माण करवा दो जिससे गंदा पानी हमारे दरवाजे पर एकत्रित न हो सके उसके बावजूद प्रधान ने नाली का निर्माण नहीं कराया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में साफ सफाई का बहुत बड़ा योगदान माना गया है लेकिन बनगवां में सफाई कर्मी भी ठीक से सफाई नहीं करता है। ऐसे में यह सिद्ध होता है कि प्रधान और सचिव दोनों मिलकर गांव के विकास निधि को लूट रहे हैं। बंडा खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद उन्होंने अभी तक पूरे मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। बनगवां निवासी पप्पू का कहना है कि कई बार हमने प्रधान पुत्र हरिश्चंद्र से कहा कि हमारे दरवाजे पर गंदा पानी भरा रहता है अगर नाली का निर्माण हो जाए तो गंदगी से छुटकारा मिल जाएगा।तो प्रधान पुत्र हरिश्चंद्र ने झूठा आश्वासन देकर पूरे 5 साल ऐसे ही निकाल दिए प्रधान सुरेश चंद का बेटा हरिश्चंद्र प्रधानी चला रहे हैं। देखने की बात यह है सरकार से विकास निधि के नाम से जो पैसा आया है वह आखिर कहां गया क्या प्रधान और सचिव दोनों मिलकर खा गए।खंड विकास अधिकारी बंडा को इस पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि योगी सरकार और मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन की एक मुहिम चला रही है इधर प्रधान और सचिव दोनों मिलकर योगी सरकार और मोदी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे हैं।जो कि बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






