फरेंदा रोड पर जिला उद्योग केंद्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक पिकअप मे टक्कर मार दिया । जिससे उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये। वहीं पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार भी घायल हो गया।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायलों में आठ लोग कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। यह लोग घरेलू विवाद के मामले में सुलह समझौता करने महिला थाने पर जा रहे थे। वहां पहुंचने के पहले ही दुर्घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर बरतियां गांव के निवासी राजेंद्र साहनी, प्रदीप पासवान, प्रमोद पासवान, रामकृपाल,दुर्गावती ,टिल्लू ,रामावती ,विशंभर,पिकअप में सवार होकर महिला थाने जा रहे थे । पिकअप जैसे ही फरेन्दा मोड़ पर जिला उद्योग केंद्र के सामने पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । इसमें नौ लोग घायल हो गए वही साइकिल सवार कुंदन भी घायल हो गया।
इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया । मौके पर कलेक्टर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ,कांस्टेबल सोमनाथ अपने टीम के साथ पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
कोतवाल मनीष सिंह ने बताया कि घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं ट्रक कब्जे में है , तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






