उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बाबागंज(बहराइच) घर के बाहर खेल रहा बालक अनियंत्रीयत बस की चपेट में आकर हुआ घायल हालात गंभीर दुर्गापुर निवासी अनीस का लड़का आरिफ उम्र आठ वर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी नानपारा से रुपईडीहा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी चरदा ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।वहीं ग्रामीणों की मदद से उक्त बस को रोककर बाबागंज पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






