भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर नेपाली नागरिकों को रोके जाने को लेकर व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।लॉक डाउन होने से 22 मार्च से सड़क पर आवागमन पर पाबंदी है।
इसके बावजूद दोनों देशों के अधिकारियों ने आपसी तालमेल को देखते हुए पैदल यात्रा पर ढील दे रखी थी। लेकिन अचानक से फिर से रोक लगाने की सूचना मिलते ही व्यापारी आक्रोशित हो उठे।
स्थानीय व्यापारी समय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे इसी बीच एसएसबी जवानों से काफी देर तक नोक-झोंक होते रहे। जिससे आवागमन लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा। व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुभाष जायसवाल और विजय रौनियार ने बताया कि नेपाल से कई नागरीक बैंक, दवा व अन्य कार्यों को करने के लिए भारत आते हैं।
लोगों ने एसएसबी के अधिकारियों पर नेपाली नागरिकों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वही कोतवाल धनवीर सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण बॉर्डर सील हैं। आमजन की जो भी समस्या है। उसका वार्ता के बाद हल निकाल लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






