प्रखर देवरिया जिले के भालूअनी क्षेत्र के रंजू सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में जय मां बंजारी क्रिकेट क्लब सोनाडी के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को मरकरा बनाम बिजलापार के बीच खेला गया। जिसमें मरकडा की टीम ने 41 रनों से बिजलापार को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 27 के संजय यादव और प्रशांत मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेद को सीमा रेखा के पार पहुंचा कर किया
मरकड़ा के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 158 रन बनाए और मरकडा के जीतू ने शानदार 108 रनों की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 6 चौके भी लगाए वही जवाब देने उतरी बिजलापार की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई।
जीतू के विस्फोटक बल्लेबाजी से मरकडा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया
मैंन आफ द मैच जीतू को दिया गया मैन आफ द सीरीज शंकर को दिया गया जिन्होंने 18 विकेट और 40 रन बनाए थे एंपायर की भूमिका में बंटी सिंह और मुकेश राजभर ने निभाई इस दौरान दीपक सिंह रानू सिंह अभय सिंह अजीत राजभर भोलू जयसवाल बिट्टू राज सोना गुप्ता विशाल गुप्ता धीरज राज अमित राजभर बलराम यादव शिवम राजभर सचिन नीलेश यादव विशाल राजभर संदीप रोबिन यादव बुलेट बाबा (विकास) हरेंद्र यादव सुरेंद्र सतेंद्र आदि मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






