महाराजगंज जिले में एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुआ है। कुछ दरिंदों ने यहां नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया और उस को मौत के घाट उतार दिया।
मामला जिले के पुरंदरपुर थाना के एक गांव का है। जहां 12 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप किया गया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।सोमवार की शाम को घास काटने गई एक 12 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ कुछ दरिंदों नहीं उसका बलात्कार कर जंगल में ले जाकर फेंक दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लड़की के शव को जंगल से बरामद कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






